Back To Profile
03 Feb 2020
कल लक्ष्मणगढ़ के नरोदड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर गाँव के भामाशाह शिवप्रसाद सोनी द्वारा निर्मित सभागार का लोकार्पण किया। इस दौरान विद्यालय में अगले सत्र से कृषि संकाय आरंभ करने, राज. बालिका मा. विद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर नूतन भवन निर्माण कराने,सिंगोदडा से ढोलास -नरोदडा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क, राजमार्ग से बऊधाम तक सडक को चौड़ा करने एवं पंचायत के संपूर्ण विद्यालयों की मरम्मत कराने की घोषणा की।