Back To Profile
31 Jan 2019
आज विधानसभा क्षेत्र किशनगंज- शाहबाद के किशनगंज,बासधुनी,फलदी, रामपुरिया में पहुच कर क्षेत्र में आम जन और कार्यकर्ताओं से मिला इसके पश्चात परनिया में विधायक निर्मला जी सहरिया के मुख्य यजमानी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुचकर धर्मलाभ लिया और नयागांव, केलवाड़ा और सीताबाड़ी के देव दर्शन और आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की आम जन ने जो स्नेह दिया है। में निश्चित रूप से उस पर खरा उतरूंगा। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress