03 Jan 2020
जोधपुर में ओसवाल महिला छात्रावास का भूमि पूजन किया तथा सरदार स्पोर्ट्स एकेडमी का उदघाटन किया। छात्र जीवन से ही खेलों की ओर विद्यार्थियों का रूझान बढ़ाकर हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं। एक उद्यमी एक खेल को गोद लेकर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। पहली बार राज्य खेलों की शुरूआत हुई है। खिलाड़ियों के लिए हर जिले में प्रतिभा खोज शिविर लगाए जाएंगे। महावीर कॉम्प्लेक्स की भूमि से मेरे बचपन की गहन यादें जुड़ी हैं। जीयो और जीने दो के सिद्धांत को अपनाते हुए ही जीवन जीना चाहिए। हमारे संविधान की विशेषता अनेकता में एकता है।