Back To Profile
17 Jun 2018
मरुस्थलीकरण और सूखा राजस्थान की प्रमुख समस्या और चुनौतियों में से एक है। मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस इस तथ्य को remind करने का एक अवसर है कि बढ़ते रेगिस्तान और सूखे की समस्या का हल संभव है, इसके लिए सभी के साथ आने की आवश्यकता है। जल के अपव्यय को रोकने के साथ ही वर्षा जल का संरक्षण कर और अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर आइये सभी इस मुहीम में अपना बहुमूल्य योगदान दें। World Day To Combat #Desertification and #Drought #WDCD2018: “Land has true value – invest in it.”.