14 Apr 2019
थानागाजी में कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा जी के समर्थन में जनसभा। थानागाजी में जब कभी आने का मौका मिलता है चाहे कस्बा हो या गांव के लोग हो तो आपका प्यार, आपका स्नेह है, आपका आशीर्वाद मिलता रहा है। मुझे खुशी है कि आज इतनी बड़ी तादाद में आप लोग आ सके आने में हमें देरी हुई इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं और अपील करने आए हैं बहन सविता मीणा जिनको हम सब की सलाह से हमारे नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आप सब पर विश्वास करके कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया है। सविता मीणा जी में भावनाएं हैं आपकी सेवा करने की, उम्मीदवार में यही बात होनी चाहिए कि वह चुनाव जीतने के बाद में भी आपके बीच में आते जाते रहे, आपके सुख दुख में साथ निभाए, और आप के विकास में भागीदार बने। यह बात ठीक कही मुरारी मीणा जी ने कि आप सब उन को जिताओ हम जमानत देने आए हैं जो वादा सविता जी ने किया है चुनाव जीतने के बाद में वह उनको निभाएगी यह कहने के लिए हम लोग आपके बीच हाजिर हुए हैं। इनका बहुत अच्छा माहौल बन गया है आपका आशीर्वाद मिलेगा थानागाजी के तमाम विधानसभा क्षेत्र के लोगों का तो आप देखेंगे कि रिकॉर्ड तोड़ मतों से यह सीट हम जीतेंगे यह मैं आपको दावे के साथ में कह सकता हूं। अभी-अभी मालूम पड़ा कि जसकौर मीणा जी को टिकट दिया है बीजेपी ने, और जीत सुनिश्चित हो गई है सविता मीणा जी की यह मैं आपको कह सकता हूं। कितना घमासान तो बीजेपी के अंदर कोई सीट में रहा ही नहीं, घमासान तो कई सीटों पर रहा उनका। कांग्रेस के तमाम टिकट स्मूथली तरीके से बंटे है सब की राय से। और बीजेपी के तो जो केंद्रीय मंत्री रहे हैं चारों के चारों संकट में है और एक मंत्री सीआर चौधरी का टिकट कट चुका है नागौर से, यह स्थिति बीजेपी की है। घमासान चला सब सीटों पर दौसा की सीट तो आप कल्पना करें आज जाकर के घोषित करना पड़ा, आप कल्पना कर सकते हैं कितना अंदर ही अंदर घमासान, संघर्ष तब जाकर के जसकौर मीणा जी का नाम मन, बेमन से घोषित करना पड़ा। गोलमा देवी जी नहीं आ पाई, गोलमा देवी जी आती तो वह मुझे भी कह सकती थी मैं तो आपकी मंत्री रही हूं मेरा विरोध क्यों कर रहे हो। गोलमा देवी जी, किरोड़ी मीणा की पत्नी है मेरी मंत्री रही थी पर उनका टिकट भी नहीं हो पाया आप कल्पना कर सकते हो, आप सोच सकते हो क्या हालत हुई होगी किरोड़ी मीणा जी की और उनकी चली नहीं। पिछले चुनाव में जिस प्रकार से उन्होंने माहौल खराब किया हेलीकॉप्टर में घूम घूम कर के, पूरे प्रदेश के अंदर जैसे कोई किरोड़ी मीणा जी सरकार बनाने जा रहे हैं गुमराह करके वोट ले लिए हमारे वोट खराब कर दिए पर बाद में उनको भी एहसास हो गया वहां के आम लोगों को भी पता चल गया और जिस बीजेपी को कोसते थे वो, वसुंधरा जी को, पता नहीं क्या क्या बोलते थे अचानक ही उनके साथ हो गए वापस और राज्य सभा में पहुंच गए। दो बार आपने कामयाब किया उनको, इस बार बारी कांग्रेस की है।