Back To Profile
11 Nov 2017 Rajasthan
किसानो के विरोध के बाद सरकार ने अफीम की खेती को संशोधित कर दिया परंतु यह व्य्वस्था इसी साल के लिये है। मार्फिन का मापतोल किस आधार पर होगा क्यूँकि वैरायिटी, परिस्थितियों का आंकलन पर कोई रीसर्च उपलब्ध नहीं है। अफीम की खेती कर रहे किसानो की माँगे सरकार को सुननी चाहिये और एक शोध कराकर नीति को लागू करना चाहिये।