Back To Profile
31 Jul 2020
#कोटपूतली_विकास_की_ओर ग्राम #भोनावास में पेयजल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 274.75 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की!इसके लिए मैं सभी कोटपूतलीवासियों की तरफ़ से माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री B.D.कल्ला जी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ! जिसमे 5 ट्यूबवेल, लगभग 10 किलोमीटर पाइप लाइन, पंप हाउस, उच्च जलाशय की 2.50 व 3 लाख लीटर की टंकी व 2 लाख लीटर की स्वच्छ जल योजना के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है।