NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    16 Sep 2019

    #Anti_Muslim अमिनेश जेन ने माफी मांगी हमने गलती की माफी क़ुबूल की, इंसान से ही गलती होती है। आगे कम से कम टोंक में तो मुसलमानो या इस्लाम के खिलाफ बोहोत सोच समझ कर पोस्ट करें, यह ना समझे की इनका कहा कोई बोलने वाला , अगर ऊंचे ओहदों ओर ताक़तवर लोगोके से कोई बोलने वाला नही है तो हम खुद हमारी इज़्ज़त, हक़ ओर वक़ार के लिए बोलने के लिए काफी है, मेरी इस शहर के मेरे हिन्दू भाइयो से गुज़ारिश है कि जैसे मेरे एक हिन्दू दोस्त ने मुझे यह बताया की देखिए मोहर्रम वाली पोस्ट में आपके धर्म गुरुओं के बारे में क्या लिखा है वेसे ही आप ऐसी पोस्ट पर कार्यवाही में भी आगे आएं ताकी सांप्रदायिक ज़हर फेला के इस शहर का माहौल बिगाड़ने वालो के मुंह पर जूता पढ़े, जैसे अमिनेश जी ने अपनो वाल पर माफी मांग के उन लोगो ओर उस ग्रुप के मुंह पर जूता मारा है जो लोग व्हाट्सएप्प पर यह पोस्ट चला रहे थे, अमिनेश जी की पहली ग़लती थी इसलिए माफ कर दी गई , इस टोंक को खुशहाल रखने भाई चारे से रहने और मुसलमानो ओर इस्लाम की इज़्ज़त के लिए जो करना पडेगा , हर गिज़ करूंगा । इंशाल्लाह। म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 222 222 5