Back To Profile
16 Dec 2017 Kota
कोटा जिले में मोडक के समीप एक बस्ती के 50 घरों पर 11 केवी हाई टेंशन विद्युत लाइन टूट कर गिरने से इन घरों के फ्रिज टीवी जल गए और एक युवक की मौत हो गई। पिछले चार सालों में बिजली के तार टूटने और ट्रांसफार्मर फटने से जानमाल को हुए नुकसान के लिए किसी की जिम्मेदारी निश्चित नहीं की गई है, किसी सरकार का इतना संवेदनहीन होना लोकतंत्र में चिंता उत्पन्न करता है।