16 Oct 2019
एआईसीसी एवं शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर इन दिनों महाराष्ट्र राज्य अंतर्गत चुनावी कार्य योजना की क्रियान्वित में व्यस्त हूं। इसके तहत बुधवार को विधानसभा क्षेत्र वर्धा में बारां - अटरू विधायक श्री पानाचंद जी मेघवाल को साथ लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचा, जहां पार्टी जिलाध्यक्ष श्री मनोज जी चोड़कर धरिया शीला ब्लॉक अध्यक्ष तथा श्री विपिन जी रावत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठकर चुनावी जीत तय करने के लिए आगामी रणनीति तय की। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से विस्तृत विमर्श किया। वहीं इन सभी ने एकमत से संकल्प व्यक्त किया है, कि पार्टी प्रत्याशी को अधिकतम मतों से जीताकर विधानसभा भेजेंगे। इसके पश्चात पार्टी प्रत्याक्षी श्री शेखर प्रमोद शिंदे के साथ वर्धा शहर की रानीवाड़ा, गांधीनगर, आरबी नाका, विक्रम शिला कॉलोनियों में डोर - टू - डोर प्रचार कर आमजन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। ।।सादर प्रणाम।। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress