NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    23 May 2020

    माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों के अस्थि विसर्जन के लिए चलाएंगे विशेष बसें । ● लॉकडाउन अवधि में प्रदेश के जिन परिवारों को अपनों को खोने का दुःख उठाना पड़ा है । दिवंगत हुए लोगों के परिजन को रीति अनुसार अस्थि-विसर्जन हेतु हरिद्वार यात्रा हेतु विशेष बस निःशुल्क चलाये जाने का निर्णय । ● दिवंगत के अस्थि-विसर्जन के लिए परिवार के 2-3 व्यक्तियों को निःशुल्क जाने की दी जाएगी स्वीकृति । ● प्रदेशवासियों के हर सुख-दुःख में सरकार सहभागी है ।