Back To Profile
23 May 2020
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों के अस्थि विसर्जन के लिए चलाएंगे विशेष बसें । ● लॉकडाउन अवधि में प्रदेश के जिन परिवारों को अपनों को खोने का दुःख उठाना पड़ा है । दिवंगत हुए लोगों के परिजन को रीति अनुसार अस्थि-विसर्जन हेतु हरिद्वार यात्रा हेतु विशेष बस निःशुल्क चलाये जाने का निर्णय । ● दिवंगत के अस्थि-विसर्जन के लिए परिवार के 2-3 व्यक्तियों को निःशुल्क जाने की दी जाएगी स्वीकृति । ● प्रदेशवासियों के हर सुख-दुःख में सरकार सहभागी है ।