08 Jun 2018
सवाई माधोपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर आई प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी द्वारा सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर दो दिन तक रात्रि विश्राम करने के बावजूद सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की आमजनता की समस्याओं का निराकरण तो दूर उनकी समस्याएं सुनना तक उचित नहीं समझा, यह बडे अफसोस की बात है। जहां तक माननीय विधायक राजकुमारी दिया कुमारी जी का सवाल है, उन्होंने भी इस सवाई माधोपुर की जनता की पीडा, दुःख व दर्द को ऐसे समय में नहीं समझा, जब यहां का आवाम पानी के लिए सडकों पर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने भी सौतेला व्यहार दिखाते हुए क्षेत्र की जनता को लावारिस छोड रखा है। स्थानीय विधायिका जनवरी में पांच दिन, फरवरी में दो दिन, मार्च में चार दिन, अप्रैल में तीन दिन और मई में केवल एक दिन क्षेत्र की जनता के बीच उपस्थित रही है। 11 मई के बाद विधायिका ने आज तक सवाई माधोपुर में आकर जनता को शक्ल तक नहीं दिखाई। जबकि गर्मी के मौसम में लोग पेयजल के लिए सडकों पर उतर रहे है और उनके दर्द व पीडा को सुनने वाला कोई नहीं है। इतने बडे पद पर आसीन प्रदेश की मुख्यमंत्री एक क्षेत्र विशेष की जनता की उपेक्षा करें, इसका मैं कडे शब्दों निंदा करता हूँ l स्थानीय विधायक के साथ ही प्रदेश की मुख्यमंत्री ने भी सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की उपेक्षा कर उनका बहिष्कार किया है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री व विधायक ने सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का बहिष्कार किया है उसी प्रकार सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मै, भा.ज.पा. के मुख्यमंत्री व विधायक का भी बहिष्कार करने की अपील करता हूँ l