13 Dec 2019
#Save_Baba_Saheb #Save_Constitution #Oppose_CAB आज महात्मा गांधी अमर है तो उनकी शिक्षा से, उनके किये काम से, ओर आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ज़िंदा है तो उनके दिए हुए संविधान से, ओर यही बात इस rss चड्ढी धारियो को पच नही रही, CAB के पीछे इनका असली मकसद नागरिकता वागरिक्त नही है, इनका असली मकसद है बाबा साहेब के लिखे हुए संविधान की रूह को खत्म करना , उसका इतना बदल देना की उसे बाबा साहेब वाला संविधान कहा ही नही जाए, तो भाइयो बहनों इन रँगा बिल्ला से आप जब ही जीत सकते हो जब इनकी चाल पहले से समझो, ऐसे कानून बनने से रोकिए जो संविधान के विरुद्ध है । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक