Back To Profile
21 Sep 2019
प्रदेशभर में संविदा पर नियोजित भूतपूर्व सैनिकों को अब 10 प्रतिशत अधिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। विभिन्न विभागों में कार्यरत भूतपूर्व सैनिकों के पक्ष में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस विषय में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, तकनीकी सहायक, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर आदि के रूप में लगभग 4,000 भूतपूर्व सैनिक नियोजित हैं। इन कर्मियों को देय मासिक पारिश्रमिक में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने पर राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 6.66 करोड़ रू का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा