NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    04 Oct 2019

    जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आज आयोजित 'खादी संगोष्ठी' में मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी, श्री सुभाष गर्ग जी, श्रीमती ममता भूपेश जी सहित गांधीवादी विचारक चिंतक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। खादी श्रम के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। खादी को गांधीजी ने गांवों के उद्धार और स्वावलम्बन का आधार बनाया उसी तरह आज भी यह कई हाथों को रोजगार देकर उन्हें स्वावलम्बी बना सकता है। यह एक विचार है, जो आज के नौजवानों को नई राह दिखा सकता है। गांधीजी की 150वीं जयन्ती के कार्यक्रम राज्य में एक साल और चलेंगे। इस दौरान कतिन और बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें दूर करने के प्रयास किये जाएंगे। गांधीजी का सपना था कि ग्रामोद्योग और कुटिर उद्योगों से गांव आत्मनिर्भर बनें इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा खादी उद्योग को सशक्त करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और खादी के लिए दस करोड़ का रिवोल्विंग फंड भी दिया गया है।