28 Jan 2019
आज स्वास्थ्य भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, मेडिकल कालेज के प्राचार्यों व अधीक्षकों से स्वाइन फ्लू की प्रभावी रोकथाम हेतु की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक-दिशा निर्देश दिये। प्रदेश में स्वाइन फ्लू की प्रभावी रोकथाम के लिये बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास व आसपास के घरों में सघन स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये। प्रदेश बने पांचों नये राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था के लिये एक -एक करोड़ सहित कुल पांच करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है।