Back To Profile
23 Oct 2017 Gujrat
हार्दिक पटेल एवं उनके साथियों से मेरी अच्छी मुलाकात हुई, जैसाकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भरत सोलंकी ने आह्वान किया था। हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर एवं जिग्नेश मेवानी तीनों से मेरी अच्छी मुलाकात हो रही है और मुझे बड़ी प्रसन्नता है। किसानों के लिए, गरीबों के लिए, एससी-एसटी एवं पिछड़ों के लिए उनकी प्रतिबद्धता से मैं बहुत प्रभावित हूँ, मुझे पूरा यकीन है कि गुजरात की जनता को बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिलाने में इन तीनों युवाओं के सहयोगी एवं समर्थक कोई कमी नहीं छोड़ेंगे ताकि आम आदमी की सुरक्षा हो सके।