15 Nov 2019
#चुनावी_वादा विधान सभा चुनाव में, यह वादा था की मलारना डूंगर को पंचायत समिति बनाया जाएगा । साथियों आप सबके आशीर्वाद से और दुआओं से हमें बनास पार के सभी गाँव को बौली पंचायत समिति से अलग कर हमारी मलारना डूंगर पंचायत समिति बनाने में कामयाबी मिली है । सरकार ने मलारना डूंगर पंचायत समिति ना सिर्फ़ पुरानी 16 पंचायतों से बनायी है बल्कि पुरानी 16 पंचयतो के साथ 11 नई पंचायतें भी बनाई है । नई पंचायतें चांदनोली, भारजा नदी, कुंडली नदी, दोनाईचा, पीलवा नदी, श्यामोली, अनियला, ड़िड़वाड़ा, फलसावटा, बड़ागाँव क़हर एवं एबरा है । इन्हीं के साथ साथ सवाई माधोपुर पंचायत समिति में भी 07 नई पंचायतें बनाई गई है - सिनोली,हिम्मतपुरा, दोंदरी, बन्धा, पचिपल्या, गोगोर एवं दोबड़ा । इस प्रकार सवाई माधोपुर विधान सभा क्षेत्र को 01 पंचायत समिति (20 साल की माँग) और 18 नई पंचायतें की सौग़ात दी गई है । सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं मुबारकबाद !