Back To Profile
25 Aug 2017
गणेश चतुर्थी का त्योहार व उद्घाटनों का दिन - आज सांगानेर विधानसभा में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर उद्धघाटन जगह जगह विभिन्न प्रतिष्ठानों के रहे । भाई कमलेश गुजर के मुहाना चौराहा पे मेडिकल स्टोर,भाईडॉ खींची के नगर निगम रोड पे डेंटल क्लिनिक , भाई मोनू के चोरडिय़ा पंप पे रेमंड के शोरूम,भाई सुरेश जी कुम्भा मार्ग पे लाइब्रेरी के उदघाटन सहित कई जगह शिरकत की। सभी साथियो का आभार जो इस खुशी के मौके पे बुलाकर मान सम्मान दिया । साथ रहे भाई nsui नेता सरपंच परीक्षित सिंह , युथ कांग्रेस नेता रोहित बागड़ा , भाई दीपक फरेरा