28 Sep 2019
करौली जिले को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने पर मैं सबसे पहले करौली जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देना चाहता हुँ।करौली जिले को मेडिकल कॉलेज मिलना सम्पूर्ण करौली जिले वासियों के लिए गौरव की बात है और यह विकास से जुड़ा हुआ एक ऐतिहासिक कदम जो हमने उठाया है यह करौली जिले के चहुंमुखी विकास की जो हम गाथा लिखने जा रहे है यह उसकी शुरूआत है।करौली जिले की जनता का सपना था की करौली ज़िले में मेडिकल कॉलेज खुले वो सपना आज हमने साकर करके दिखाया है हमने सीएम साहब और डिप्टी सीएम साहब के सामने माँग रखी थी की राजस्थान के अंदर जहाँ भी मेडिकल कॉलेज खुले वह सबसे पहले करौली जिले के अंदर खुलना चाहिये। सीएम साहब और डिप्टी सीएम साहब ने हमारी बात रखी और आज करौली जिले को मेडिकल कॉलेज की सौग़ात दी है मैं सीएम साहब और डिप्टी सीएम साहब को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हुँ चिकित्सा के क्षेत्र में यह मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा और इससे लोगों को रोज़गार का अवसर भी प्राप्त होगा।