Back To Profile
19 Dec 2017 Rajasthan
मुख्यमंत्री जी के गृह जिले धोलपुर में एक किशोरी की ऑनर किलिंग हो जाती है और इसकी खबर पुलिस एवं प्रशासन तक को नहीं होती है। राज्य में महिला सुरक्षा पर लगातार प्रश्न उठ रहे है और मुख्यमंत्री जी चुप्पी साधे बैठी हुई है। चार साल के बाद मुख्यमंत्री जी संवाद तो कर रही है परंतु राज्य की समस्याओं एवं महिला सुरक्षा पर संवाद कब चालू करेंगी?