18 May 2020
राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को निःशुल्क दिये जाने वाले ‘इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट‘ वितरण कार्यक्रम की शुरुआत आज माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने की। इस अवसर पर मेरे साथ, राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. सुभाष गर्ग जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह जी, एमडी एनएचएम श्री नरेश कुमार ठकराल जी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बच्चे के जन्म लेते ही उसे पुराने कपड़ों में लपेटने से होने वाले इंफेक्शन के खतरे को रोकने और नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए वर्ष 2019-20 के राज्य बजट में इसकी घोषणा की थी। शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात बालकों को भी जुलाई 2020 से नीले रंग का किट वितरित किए जायेगा।