13 Sep 2019
आज बारां #जिला_मुख्यालय पर राज्य स्तरीय 17 एवं 19 आयु वर्ग की छात्र #सॉफ्टबॉल #प्रतियोगिता के #उद्घाटन का सुअवसर प्राप्त हुआ, जिससे मैं खुद को काफी ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। युवा #खिलाड़ियों के बीच इस प्रकार का अहसास लाजमी है। यह गरिमामयी स्पर्धा आगामी 18 सितंबर तक चलेगी, जिसमें शिरकत करने हेतु राजस्थान के 30 जिलों से 60 टीमें पहुंची हैं। इस प्रकार 900 युवा खिलाड़ी 150 टीम प्रभारियों की अगुवाई में न केवल अपनी - अपनी खेल प्रतिभा, क्षमता व धेर्य का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि परस्पर सामंजस्य की मजबूत भावना के साथ अपनी - अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम का पसीना बहाएंगे। खास बात यह है, कि इस अवसर पर मेरी जीवन साथी आदरणीया श्रीमती उर्मिला जी की जानिब से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, टीम प्रभारियों तथा सहयोगकर्ताओं को स्म्रति चिन्ह भेंट किये जाने की घोषणा की गई। मैंने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आगाज किया और सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं। कुल मिलाकर काफी आनंद आया...सादर प्रणाम।