18 Sep 2018
राज्य सरकार एक तरफ तो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लाभार्थी संवाद के नाम से विभिन्न संवर्गो के कर्मचारियों को सरकारी खर्चे पर जयपुर बुलाकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है वहीं दूसरी ओर विभिन्न संवर्गो के कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर आक्रोशित और आंदोलित है, जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रोडवेज में चक्काजाम होने से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कम्पनियों के कर्मचारी दो दिनों से जगतपुरा में महापड़ाव डाले हुए है। आम आदमी को इनके आंदोलन की वजह से बिजली और पानी की समस्या का सामना करना नहीं पड़े इसलिए सरकार को बिजली कर्मचारियों और रोडवेज कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं पर विचार करना चाहिए।