NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    05 Apr 2022

    Bhajanlal Jatav ji मंत्री महोदय, PWD अधिकारियों की लापरवाही से विभाग के काम रुक रहे हैं और अच्छे नहीं हो रहे हैं, आपके बयान में अपने कहा की नगर में गांव वाले रोड नहीं बनाने दे रहे हैं, ये तस्वीर देखिए और बताइये कि रोड अभी आधा बना है और उसकी हलत ये है तो आगे केसा बनेगा. -गुलपाड़ा में अल्पसंख्यक होस्टल वा सामुदायिक भवन का टेंडर हुए 1 साल से ज़्यादा हो गया लेकिन अभी तक ठेकेदार ने गुलपाड़ा जा कर नहीं देखा है, -सीकरी में मेरी माता जी ने बालिका आवास के लिए ज़मीन दान दी लेकिन एक साल से अभी तक सिर्फ नीव ही भारी है। -PPP मोड बन रही खेरली-पहाड़ी रोड पर सीकरी में 3KM CC का निर्माण हुआ और अभी तक नाला नहीं बनाया गया है. -नगर- नदबाई के रोड की शिकायत लोग करते हैं और जाँच में गुणवत्ता नहीं पायी गयी. Joginder Singh Awana MLA जी नदबई से साथी विधायक के बयान से सहमत हूँ की जाँच में जो दोषी ठेकेदार और अधिकारी है उन पर सख़्त कार्यवाही हो. निश्चित ही आपके विभाग के अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं. उम्मीद है आप शीघ्र ही उचित कार्यवाही करेंगे.