20 Feb 2020
अजमेर के मसूदा एवं भरतपुर के कांमा ब्लॉक में 41.60 करोड की लागत से बालक-बालिका आवासीय विद्यालय नागौर, सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय और लाडनु (नागौर) में 7.20 करोड की लागत से तीन अल्प संख्यक बालिका छात्रावास भवन एवं जिला मुख्यालय, जयपुर में 5 करोड की लागत से अल्पसंख्यमक बालक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा तथा राजस्थान वक्फ बोर्ड को राज्य में वक्फ सम्पततियों के विकास के लिए 5 करोड रू की अनुदान राशि दी जाएगी। माननीय मुख्य मंत्री महोदय की अल्पसंख्यक कल्याण हेतु प्रतिबद्धता अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा के विकास में सहायक सिद्ध होगी एवं राज्या में वक्फ सम्पतियों के संरक्षण एवं विकास का कार्य हो सकेगा। हार्दिक आभार।