Back To Profile
05 Mar 2018
#राजस्थानीभाषा, दुनियाभर में फेले करोड़ो लोगों द्वारा बोलचाल में काम ली जाने वाली भाषा है।राजस्थानी साहित्य सृजन का इतिहास बेहद गौरवमयी रहा है। इसमें वीर, श्रृंगार और भक्ति रस की त्रिवेणी सदा बहती रही है। राजस्थानी का शब्दकोश समृद्ध है तथा राजस्थानी लेखकों की कलम, प्रत्येक विधा में चली है। वर्तमान में भी राजस्थानी में सृजन की असीम संभावनाएं विद्यमान हैं। || अतः राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले || #bhanwarsinghbhati