NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    28 Mar 2020

    श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल, भोजन/खाद्यान व अन्य किसी भी प्रकार की अत्यधिक जरूरत या आपात स्थिति होने पर आमजन हेतु 24×7 कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए है। किसी भी जरूरत पर आप मुझसे संपर्क कर सकते है, साथ ही नीचे दिए गए मेरे बीकानेर कार्यालय व निजी सहायक के नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है । साथ ही मेरी युवा साथियों से अपील है की वो भी हर जरूरतमंद की सेवा के लिए तैयार रहे ।