Back To Profile
19 Sep 2018
'खेजड़ली बलिदान दिवस' पर जोधपुर के खेजड़ली गाँव में वृक्षों की रक्षा के लिए 363 लोगों की शहादत को नमन। पर्यावरण प्रेमी और जागरूक लोगों का बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। सभी को पेड़ और पर्यावरण का न सिर्फ महत्त्व समझने की आवश्यकता है बल्कि यह प्रण भी लें की पेड़ की परवरिश बच्चे की तरह की जाए। जब भी एक पेड़ काटा जाए, उसके बदले में दस पेड़ लगाएं। प्रत्येक व्यक्ति जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी अच्छी तरह देखभाल करे।