20 Aug 2017
आज भारत के सबसे युवा एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री राजीव गाँधी जी की जन्म जयंती है। भारत को 21वीं सदी में प्रवेश कराने का श्रेय राजीव जी को ही जाता है। श्री मति इंदिरा जी की हत्या के बाद मुश्किल परिस्थितियों में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी को सम्हालने वाले राजीव जी ने हर वह प्रयास किया जिससे देश आगे बढ़ा। उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल और शुरुआत की जिनमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल है। राजीव जी ने कई साहसिक कदम उठाए जिनमें श्रीलंका में शांति सेना का भेजा जाना, असम समझौता, पंजाब समझौता, मिजोरम समझौता आदि शामिल है। राजीव जी की असामयिक मृत्यु ने उन्हें हमसे बहुत जल्दी छीन लिया लेकिन "सद्भावना के सिपाही" और पूरे विश्व को शांति का सन्देश देने वाले राजीव जी आज हर उस युवा और व्यक्ति के ह्रदय में जीवित हैं जो भारत को 21वीं सदी का सबसे विकसित देश देखना चाहता है। आइये आज राजीव जी की जन्म जयंती पर संकल्प लें कि हम राजीव जी के सपने का भारत बनाने में अपना श्रेष्ठ प्रयास करेंगे।