Back To Profile
02 Sep 2017
ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद। ईद-उल-जुहा की तवारीख हज़रत इब्राहीम अ.स. से बावस्ता है, जिन्होंने परवरदिगार की राह में अपनी औलाद तक को कुर्बान कर देने की मिसाल पेश की। यह नजीर हमें सच्चाई की राह में चलते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की तौफीक देती है।