Back To Profile
04 Nov 2017 Rajasthan
देश के पहले जेंडर वलनर्बिलिटी इंडेक्स (जीवीआई) में राजस्थान 22वें पायदान पर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के मापदंड में राजस्थान कही भी टॉप-10 राज्यों में स्थान बना नहीं पाया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया यह सूचकांक राज्य में सरकार की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये चलाये जाने वाली योजनाओं की दयनीय स्तिथि की तरफ इशारा करता है।