16 Jun 2020
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश-भर में आर्थिक गतिविधियों में अत्यधिक कमी के कारण अभिभावकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी राज्य-वित्तपोषित और स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को आगामी सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों की प्रवेश, परीक्षा, हॉस्टल आदि किसी भी प्रकार की फीस में वृद्धि नहीं किए जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। पूर्व में राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अनेक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की दर से फीस में वृद्धि की जाती थी। इससे राज्य के लगभग 25 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।