27 Dec 2018
श्री नाकोड़ा भैरव जी तीर्थ पर आज दर्शन उपरांत पोस दशमी मेले के शुभारंभ अवसर पर पेढ़ी अध्यक्ष श्री रमेश जी मूथा एवं ट्रस्टीगण ने मेरा जीवनसंगनी श्रीमती उर्मिला के साथ बहुमान किया। वहीं गार्ड ऑफ ऑनर बाद मैंने ट्रस्ट - गौशाला में गौवंश की सेवा का लाभ प्राप्त कर श्री नाकोड़ा भैरव देव से विधानसभा क्षेत्र अंता सहित बारां जिला और प्रदेश की सुख-शांति-सम्रद्धि की कामना की। मैंने इसी देव भूमि से पार्टी नेतृत्व माननीय श्री राहुल गांधी जी, राजस्थान पर्यवेक्षक श्री केसी वेणुगोपाल जी, प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी का आभार व्यक्त किया, जिनकी आत्मिक भावनाओं से मुझे राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री (खनिज एवं गौपालन विभाग) बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress