Back To Profile
15 Oct 2019
लाखों लोगों की प्रेरणा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी का आज जन्मदिन है। उनका कहा था-'बंद आंखों से नहीं खुली आँखों से स्वप्न देखें और तब तक उनका पीछा करें जब तक कि उन्हें सच में साकार न कर लें।'डॉ. कलाम की जयंती पर उन्हें शत शत नमन:।