NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    08 Feb 2019

    सिरोही के पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम में त्रिदिवसीय विशाल दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों लिए बनाये जा रहे कृत्रिम हाथ-पैर की निर्माण विधि का अवलोकन किया। दिव्यांगों के बीच पहुंचकर उनके हाल-चाल पूछे तथा व्हीलचेयर और ट्राई साईकिल वितरित की। पावापुरी गौशाला में एक कल्प वृक्ष का पौधारोपण भी किया। दिव्यांगों के लिए हमारी सरकार ने पूर्व में जो योजनाएँ चलाई थीं, उन योजनाओं को पुनः क्रियान्वित कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सरकार व सामाजिक संस्थाओं का यह दायित्व है कि इन दिव्यांगों की अच्छी सेवा का उनके मन में कोई हीन भावना उत्पन्न नहीं होने दें। गांव-गरीब और वंचित लोगों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। राज्य सरकार यह चाहती है कि दिव्यांगों के कार्य एक छत के नीचे हो उसके लिए हमने दिव्यांगों का एक अलग निदेशालय बनाया है और इसे हम जिला स्तर पर भी सक्रिय करना चाहते हैं। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। के.पी. संघवी ट्रस्ट पावापुरी के सामाजिक कार्य सराहनीय हैं । अकाल एवं प्राकृतिक आपदा के समय ट्रस्ट के चेयरमैन एवं बाबूकाका के योगदान को मैं कभी भूल नहीं सकता। इनके परिवारजन आज भी जनकल्याणकारी कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान करते हैं, जो सुखद बात है।