21 Sep 2019
जयपुर शहर एवं जोधपुर कमिश्नरेट कार्य क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था एवं रात्रि गहन गश्त सुनिश्चित करने के लिए 1250 अतिरिक्त होमगार्ड के नियोजन के लिए 15 करोड़ 75 लाख रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी ददी है। जयपुर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए 500, नए विकसित रिहायशी इलाकों में रात्रि गश्त के लिए 500 अतिरिक्त होमगार्ड जबकि जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में रात्रि गश्त के लिए 175 एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए 75 होमगार्ड 31 मार्च 2020 अथवा प्रशिक्षित कानिस्टेबल उपलब्ध होने तक नियोजित किए जाने हैं। इनके लिए वित्त विभाग ने 15 करोड़ 75 लाख रूपए के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव भेजा था।