21 Dec 2019
जयपुर की विराटनगर तहसील में मैड स्थित कृषि उपज गौण मंडी में जल्द ही व्यापारिक गतिविधियां संचालित होंगी। मैड उद्योग समिति तथा मंडी समिति के बीच विवाद सुलझाने पर सहमति के बाद मंडी प्रागंण में भूखण्डों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए कृषि विपणन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, मैड उद्योग समिति के 99 सदस्यों, जो मंडी के लिए अधिगृहित भूमि के मूल खातेदार हैं, को 10ग्20 वर्गफुट के भूखण्ड निःशुल्क आवंटित किए जाएंगे। ये सभी सदस्य मंडी समिति के साथ न्यायालय में चल रहे विवाद को भी समाप्त कर प्रकरण वापस ले लेंगे। साथ ही, मंडी समिति शेष भूखण्डों को निर्धारित आरक्षित दर 1422 रूपए प्रति वर्गमीटर के आधार पर आवंटित कर सकेगी। उल्लेखनीय है कि मैड उद्योग समिति ने बीते दिनों मुलाकात कर मंडी समिति के साथ जारी विवाद को समाप्त करने तथा मंडी प्रागंण में सम्बन्धित खातेदारों को निःशुल्क 10ग्20 वर्गफुट आकार के भूखण्ड आवंटित करने का आग्रह किया था। खातेदारों की मांग पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए उनको निःशुल्क भूखण्ड आवंटित करने के पक्ष में निर्णय लिया है, क्योंकि इन खातेदारों ने गौण मंडी प्रागंण के लिए मंडी समिति को भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाई थी। यह आवंटन हो जाने के बाद मंडी प्रागंण में शीघ्र व्यापार शुरू किया जा सकेगा। प्रथम चरण के शेष भूखण्डों के निर्धारित दर पर आवंटन से मंडी समिति को आय होगी तथा न्यायालय में विवाद समाप्त हो जाने से समिति को आर्थिक हानि नहीं होगी।