05 Aug 2019
#Shooting #District_Championship #Tonk #Top12 टोंक में जिला स्तरीय शूटिंग प्रितयोगिता हुई जिसमें टोंक के 111 निशाने बाज़ / शिकारियो ने भाग लिया मेरी खुश किस्मती रही की मुझे इन सबके साथ शूटिंग करने का मौक़ा मिला, ओर पता नही कैसे टोंक के टॉप 12 शूटर्स में मेरा नाम आ गया :-D टोंक के टॉप 12 शूटर्स की सूची :- 1. इब्राहीम (नजरबाग) 2. ग़ुलाम मोहोम्मद उर्फ मिक्की - नज़र बाग़ 3. जमील एहमद उर्फ ज़ोहेब - नज़र बाग़ 4. नजीब - जाल का कुआ 5. हाशिम जावेद - राज टाकीज़ रोड 6. मोहसिन रशीद टोंक - म्हे थांका थे माका - राज टाकीज़ रोड 7. जावेद हसन - कुए वाले - जेल रोड 8. मोहम्मद राशिद - रजबन 8. अशर रज़ा - क्रिकेटर 9. ज़हीर पार्षद - ताल कटोरा 10. काशिफ खान 11. यशवंत टाक - गन हाउस 12. हामिद हसन S/o जनाब अख्तर हसन कुए वाले जेल रोड । ............................ इस प्रतियोगिता में 84 अंको के साथ 1.हाशिम जावेद प्रथम स्थान पर रहे, 2. 83 अंको के साथ इब्राहिम (नजरबाग) दूसरे व 3. नजीब (चित्तू) जाल का कुआ, ओर महिला वर्ग में 1. ख़दीजा खानम उर्फ नायाब (मोहम्मद अहमद भय्यू भाई की भांजी ) ने गोल्ड मेडल जीता एवं 2.दूसरे स्थान पर शीबा खान (आपकी भाभी) ने सिल्वर मेडल जीता बाकी का रिज़ल्ट मुझे जानकरी होने के बाद अपलोड किया जएगा । में जनाब फसल सईदी साहब का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने टोंक में यह प्रतियोगिता आयोजित करवा कर एक अच्छा कदम उठाया और उम्मीद करता हूँ की शॉटगन डबल ट्रेप की भी प्रतियोगता जल्द से जल्द आयोजित करवाएंगे :-D म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक