15 Oct 2019
बाड़मेर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आज बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए समन्वित प्रयास के साथ प्रभावी मोनिटरिंग की जाए। जन प्रतिनिधियों के सुझावों की पालना के साथ योजनाओं की क्रियान्विति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मनरेगा के तहत सामुदायिक कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्याें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजूदरी में इजाफा करने के लिए निर्धारित कार्य को संपादित करने के लिए श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बाड़मेर जिले में टिडडी दल की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर नियंत्रण गतिविधियां चलाने के अलावा आमजन में इसके प्रति जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रसार-प्रसार किया जाए। समस्त ई-मित्र केन्द्रों पर संपादित किए जाने वाले कार्याें के लिए निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए। विभिन्न ऋण योजनाओं के जरिए अधिकाधिक लोगाें को लाभांवित करवाकर आत्म निर्भर बनाएं। बैठक के दौरान विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास की योजनाओं , ऋण वितरण समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान, शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी मौजूद रहे।