24 Aug 2017
20/8/2017 को दोपहर 2 बजे पूर्व प्रधानमंत्री एवम भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में "कांग्रेस सदभावना सम्मेलन" जिला समन्वयक ताराचंदजी भगोरा पूर्व सांसद, भीमराजजी भाटी पूर्व विधायक, आहोर विधानसभा समन्वयंक श्रीमती शम्मा बानोजी पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ समरजीत सिंह जी की उपस्थिति में आहोर चौधरी समाज छात्रावास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दो BJP के कार्यकर्ता रघुवीर सिंह देवड़ा गांव वेडीया और विजेंद्र सिंह देवड़ा गांव वेडीया दोनों युवा भाइयों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है हमारे साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद! रघुवीर सिंह देवड़ा जी का कहना है कि बीजेपी एक भ्रष्ट और अपराधिक पार्टी और इस पार्टी से सब लोग और पार्टी के कार्यकर्ता उब चुके है उन्होने बताया की और भी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने के लिए विचार विमर्श कर रहे है! आशा करते है कि आप कोन्ग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहेंगे! दोनों भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद ! अंत में पौधारोपण का कर्यक्रम भी करवाया गया!