01 Aug 2020
लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट घोषणा में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों को साकार करते हुए आज इनकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। 5 स्ववित्तपोषित व 4 निजी महाविद्यालयों को राज्याधीन किया जाकर इन महाविद्यालयों का संचालन इसी सत्र से आरम्भ कर दिया जायेगा। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद । राज्याधीन किये जाने वाले स्ववित्तपोषित महाविद्यालय 1. महाराण प्रताप महाविद्यालय, रावतभाटा 2. शहीद रूपाजी करपाजी महाविद्यालय, बेगू 3. श्री आई माता महाविद्यालय, सोजत सिटी 4. भगवान आदिनाथ जयराज मारवाडा महाविद्यालय, नेनवा 5. श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय, छीपा बडौद राज्याधीन किये जाने वाले निजी महाविद्यालय 1. ज्ञान ज्योति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीकरणपुर 2. शहीद भगतसिंह महाविद्यालय, रायसिंहनगर 3. मीरा कन्या महाविद्यालय, संगरिया 4. बाबा मोहनराम किसान कॉलेज, भिवाड़ी ।