Back To Profile
25 May 2020
कल बीकानेर स्थित कार्यालय में BJS रामपुरिया लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनंत जोशी एवं डॉ. विट्ठल बिस्सा ने कॉलेज कार्मिकों द्वारा कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में राज्य सरकार के सहयोगार्थ वेतन कटौती के माध्यम से संग्रहित 53,500/- राशि का चेक RCMR FUND COVID-19 MITIGATE FUND में जमा हेतु सुपुर्द किया । इस सहयोग के लिए सभी संबंधित कार्मिकों एवं प्राचार्य का हार्दिक आभार ।