Back To Profile
15 Aug 2017
स्वतन्त्रता दिवस कि सभी देशवासियों काे बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएँ ! स्वतन्त्रता दिवस के मुबारक मोके पर अनेक समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ! खास तौर पर शिव विधानसभा के पी. आर. मेमोरियल विधालय द्वारा दिए गये आदर सम्मान के लिए आभार! बान्धेवा मे सीनियर govt.स्कूल, कादरी पब्लिक स्कूल, राजस्थान पब्लिक स्कूल, सरस्वती विधालय के बालक-बालिकाअौं द्वारा शानदार प्रस्तुतिया दी गयी,इसके साथ इन सभी स्कूलो के विघार्थियों ने बेहतरीन प्रतिशत के साथ इलाके का नाम रोशन किया उनका सम्मान कर बहुत खुशी हुई,सभी को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाए एवम आभार !!