23 Oct 2017 Gujrat
हार्दिक पटेल और अल्पेश से मैं अहमदाबाद मेंं उम्मेद होटल में मिला। इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस होटल के कमरों को चैक रहे हैं। पीएमओ एवं श्री नरेंद्र मोदी बताएं कि गांधी जी के गुजरात में यह क्या हो रहा है? जो कमरे मेरे नाम पर बुक हैं उनको चैक किया जा रहा है हम तो खुले में कह रहे हैं कि हम उनसे मिल रहे हैं और भविष्य में भी मिलते रहेंगे। जब उन्होंने भाजपा नेताओं, मंत्रियों से मुलाक़ात की तब तो उनके ऑफिस चैक नहीं किये गए थे, फिर अब ऐसा क्यूँ हो रहा है? क्या अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी अपराधी या भगोड़े हैं? यदि बीजेपी को ऐसा लगता है तो वह अपना रुख साफ़ करे। होटल से सीसीटीवी फुटेज क्यों लिए गए। क्यों इनका पीछा किया जा रहा है? क्या निजता पर सिर्फ जय अमित शाह का एकाधिकार है? भाजपा के इशारे पर की जा रही इस तरह की surveillance निंदनीय है।