Back To Profile
10 Aug 2017 Rajasthan
Ashok Gehlot is with Jitu Banshiwal and 3 others. 10 August at 11:57 · विभिन्न सेवाओं के लिए सिर्फ एक ही identification का होना पर्याप्त है। लोग पहले से ही आधार के चलते योजनाओं के लाभ के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में भामाशाह कार्ड को भी आवश्यक कर देना आम जन पर एक बड़ा बर्डन है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री डॉक्युमेंट्स को कम करने की बात करते हैं दूसरी तरफ राज्य भाजपा सरकार अपनी फ्लैगशिप योजना के प्रचार के लिए चीजों को जटिल करती जा रही है। एक सरकारी योजना के आंकड़ों को दर्ज करने की प्रमुखता के बजाय लोगों की सुविधा जरूरी है।