08 Nov 2017 Rajasthan
नोटबंदी को एक वर्ष पूर्ण गया और इस मनमाने फैसले को देश भुगत रहा है। आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ‘काला दिवस’ मनाया गया एवं धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस फैसले को organised लूट का नाम दिया जाये तो गलत नहीं होगा, जिसमें गरीब, किसान एवं आमआदमी की मेहनत की कमाई पर डाका डाला गया। कैशलेस और डिजिटल इंडिया के नाम पर जनता को भ्रमित किया गया।आंकड़ो के मुताबिक़ 99% नोट बैंकों में जमा हो गए है, आतंकवाद में इजाफा हुआ है। देश को कतार में खड़ा होने को मजबूर किया गया और भाजपा यू-टर्न करती रही। इसी क्रम में आज शाम को सभी संभाग मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकाली जायेगी।