Back To Profile
27 Jun 2018 Udaipur
उदयपुर में आज 296 वीं इंटक की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के उदघाटन समारोह को प्रभारी महामंत्री श्री अविनाश पांडे जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मोदी के राज में मजदूर अपना दम तोड़ रहा है, देश में रोजगार चारों ओर चौपट हो रहा है मजदूर ही नही हर युवा बेरोजगार है आज....राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री AICC के महामंत्री श्री अशोक गहलोत जी,इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी. संजीव रेड्डी जी ,CWC के सदस्य श्री आर.सी.खूंटियां जी, श्री रघुवीर मीना जी, पूर्व सांसद गिरजा व्यास जी ने भी बैठक को सम्बोदित किया ।