Back To Profile
08 Nov 2017 Rajasthan
प्रदेश के किसान लगातार कर्ज में डूब रहे हैं, उनकी फसल को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चार सालों से खरीद नहीं रही, फसल खराबी का मुआवजा मिल नहीं रहा और फसल बीमा के नाम पर उनको ठगा जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार एग्रीटेक मीट के नाम पर विलासितापूर्ण कार्यक्रमों को आयोजित कर किसानों का मजाक उड़ा रही है। पिछले कार्यक्रमों से कोई लाभ हुआ नहीं, खेती के मूल मुद्दों पर ध्यान देना नहीं - कृषि और किसान के साथ भाजपा सरकार का रवैया पूरी तरह निराशजनजक है।