30 Jan 2019
राहुल जी की मिनिमम इनकम गारंटी की घोषणा बहुत बड़ी घोषणा है। जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया मेरे पास कई कंपनियों के प्रस्ताव आने लग गए। जिसके मायने हैं कि कई लोग ऐसे हैं जो ये सोचते हैं कि राहुल जी ने जो अपने दिल की बात जुबान पर लाई है उस पर कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। राजस्थान सरकार तो इस पर काम करेगी ही करेगी मैं चाहूंगा कि तमाम राज्यों में जो सरकारें हैं चाहे वो किसी भी पार्टी की हों और केंद्र सरकार को भी राहुल गांधी की जो बात है, भावना है मिनिमम इनकम सबकी हो ये गारंटी सरकार दे। तो मैं समझता हूँ कि एक क्रांति हो जाएगी। कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, भूखा नहीं रहेगा। मिनिमम आमदनी होगी तो इंसान अपनी जो आवश्यकताएं हैं उनको पूरा कर पाएगा और यह संभव है। जब आरटीआई आया था, आरटीई आया था, मनरेगा आया था, फ़ूड सिक्युरिटी आया था तब भी लोग कहते थे यह संभव नहीं है और यूपीए गवर्नमेंट ने संभव करके दिखाया। आज जो राहुल जी ने कहा है, किसी न किसी रूप में मिनिमम इनकम सब की हो। आज दुनिया के कई मुल्कों में सोशल सिक्युरिटी के आधार पर बेरोजगार को बुजुर्गों को पेंशन मिलती है, वजीफ़ा मिलता है उसी ढंग से क्यों नहीं हमारे मुल्क में भी हर इंसान को जीने का हक़ है, वो उसको मिलना ही चाहिए। तब गुड गवर्नेंस मानी जाएगी।